आज 6 फरवरी 2024 को शाम 5:30 बजे केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक विकास भारत संकल्प यात्रा के दूसरे चरण का शुभारंभ आयुक्त एवं प्रशासक रवींद्र जाधव ने सावता चौक, संगमेश्वर मालेगांव में किया.
इस अवसर पर आयुक्त ने संबोधित करते हुए कहा कि हेलो नगर निगम की सभी संबंधित एजेंसियां केंद्र सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ शहर के नागरिकों तक पहुंचाने का प्रयास करें और नागरिक भी ऐसा करें. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।
ही यात्रा पाच फेब्रुवारी 2024 पासून सुरुवात होणार होती परंतु तांत्रिक अडचणीमुळे सदरची यात्राही आज दिनांक 6 फेब्रुवारी 2024 पासून तर 25 फेब्रुवारी 2024 पर्यंत दोन सत्रांमध्ये मालेगाव महानगरपालिका क्षेत्रातील विविध ठिकाणी राबवली जाणार आहे
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी पंकज सोनवणे, वार्ड अधिकारी बलवंत बाविस्कर, भरत सावकर, दिवस अधिकारी विशाल खरे, पार्क अधीक्षक नीलेश पाटिल, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक आनंद सिंह पाटिल, एकबाल जान मोहम्मद, क्षयरोग कार्यक्रम समन्वयक अमजद यूसुफ, सामाजिक कार्यकर्ता संजय घोडके, विवेक वारुले, संतोष वाडगे , सोमनाथ सोनवाने, पांडुरंग डांगचे, श्रीमती दीपाली वारुले, श्रीमती वाडगे, श्रीमती सूर्यवंशी, श्रीमती सोनवाने और विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।