शोएब कारी इदरीस अन्सारी बने "वॉइस ऑफ मीडिया (उर्दू) के पुणे अध्यक्ष
By -Sameer Indian
July 10, 2023
0
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती हारून नदवी और मार्गदर्शक करीम सालार ने दिया नियुक्ति पत्र
"वॉइस ऑफ मीडिया" भारत के 30 हज़ार + पत्रकारों की एक बड़ी संघठन है जो सकारात्मक पत्रकारिता और पत्रकारों के हक़ उनकी रक्षा सुरक्षा के मिशन को लेकर बहोत तेज़ी से आगे बढ़ रही है,अब मुल्क के 27 राज्यों में अपना कामियाब क़दम रख दिया है, और बड़ी संख्या में पत्रकार इस संघटन से जुड़ रहे हैं, इस के संस्थापक अध्यक्ष जनाब सन्दीप जी काले और उनकी टीम ने उर्दू विंग बना कर उर्दू और उर्दू पत्रकारों को भी अपने साथ लेकर उन के हक़ की आवाज़ भी बन गए हैं, और उर्दू विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर मुल्क के बड़े बेबाक पत्रकार मुफ़्ती मोहम्मद हारून नदवी को ज़िम्मेदार बनाया है,जो मुल्क भर में वॉइस ऑफ मीडिया की मज़बूत आवाज़ बन गए हैं, महाराष्ट्र अध्यक्ष एशिया एक्सप्रेस औरंगाबाद के जनाब मुज्तबा फारूक साहब को बनाया है,ये संघटन तेज़ी से आगे बढ़ रही है और उर्दू पत्रकारिता में सेवा करने वाले भी खूब जुड़ रहे हैं, पुणे शहर से मौलाना शोएब अन्सारी जो मेरा भारत टाइम्स और रोज़ाना पुणे के एडिटर हैं उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी और महाराष्ट्र बॉडी के मार्गदर्शक जनाब अब्दुल करीम सालार के हाथों पुणे अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र दिया गया, इस उम्मीद के साथ कि वो पुणे के उर्दू पत्रकारों की एक मज़बूत टीम बनाएंगे और वॉइस ऑफ मीडिया के मिशन विज़न को आगे बढाने का काम करते हुए मुल्क मानवता और पत्रकार पत्रकारिता की सेवा करेंगे..