मालेगांव: 22 जून, 29 जून को मुसलमानों का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार ईद-उल-अजहा है, इस मौके पर मुसलमान लोग अल्लाह की बारगाह में कुर्बानी का नजराना पेश करते हैं, इस त्योहार को देखते हुए मुन्सिपल कॉर्पोरेशन ने निगम ने नागरिकों से अपील की है कि इस ईद के मौके पर जानवरों की कुर्बानी निगम द्वारा बनाए गए अस्थायी बूचड़खानों में ही की जाए. शहर के नगर निगम द्वारा निर्दिष्ट निम्नलिखित अस्थायी बूचड़खाने
01 न्यू इस्लामपुरा इस्लाम जिमखाना क्रमांक 38/2
02 हजारखोली आयशा नगर पुलिस स्टेशन के पास
03 हजारखोली पप्पू मिल्क सेंटर के पीछे
04 आयशा मस्जिद के पास
05 बरादर बाग, नवापुरा
06 राजा नगर उद्यान अलंकार साइजिंग के पास
07 उर्दू स्कूल नंबर 14 अब्बास नगर
08 सर्वे क्रमांक 215/2 स्कूल के सामने
09 मालेगांव किला वॉलीबॉल ग्राउंड 10 शब्बीर नगर नंदेड़ी स्कूल क्रमांक 206/2 कंपाउंड
11 सर्वे नंबर 215/1 इमाम सेंडू जिमखाना
12 मुजीब वकील के घर के सामने खुली जगह क्रमांक 38/3
13 पुराना कसाईखाना
14 दयना एस.एन. 168,
15 क्रमांक 108/2 नवीन स्थायी वधशाला, मालेगांव
साथ ही किसी भी जानवर की कुर्बानी घर के सामने या सड़क/गली में खुले स्थान पर नहीं करनी चाहिए. माननीय नगर निगम से अनुरोध है कि कानून का पालन करते हुए नगर निगम का सहयोग करें। महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम 1995 (संशोधित) अधिनियम का पालन किया जाना चाहिए।