मालेगांव: २१ जून २०२३ को उपायुक्त (विकास) के मार्गदर्शन में ओल्ड आगरा रोड, जाफर नगर कमान से मालेगांव नगर निगम के वार्ड नंबर 03 में ममता डेयरी तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया. सहायक आयुक्त (अतिक्रमण) हरीश डिम्बर व वार्ड नंबर 03 के वार्ड अधिकारी जगदीश बडगूजर के नेतृत्व में राजू खैरनार, अतिक्रमण अधीक्षक शाम कांबले व उनकी टीम ने कार्रवाई की. अभियान में अतिक्रमण विभाग के निरीक्षक दत्तात्रय कठेपुरी व बिट मुकादम मनोहर धिवेरे, शशिकांत बोधारे, मोहनीश परदेशी आदि कर्मचारी शामिल हुए.अभियान में सड़क के किनारे करीब 20 से 30 दुकानों पर अतिक्रमण कर अनाधिकृत बैनर हटवाए गए. उधर, आयुक्त भालचंद्र गोसावी ने चेतावनी दी है कि अगर इस क्षेत्र में दोबारा अतिक्रमण होता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
आज जूना आगरा रोड का अतिक्रमण निकाला गया
By -
June 21, 2023
0
मालेगांव: २१ जून २०२३ को उपायुक्त (विकास) के मार्गदर्शन में ओल्ड आगरा रोड, जाफर नगर कमान से मालेगांव नगर निगम के वार्ड नंबर 03 में ममता डेयरी तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया. सहायक आयुक्त (अतिक्रमण) हरीश डिम्बर व वार्ड नंबर 03 के वार्ड अधिकारी जगदीश बडगूजर के नेतृत्व में राजू खैरनार, अतिक्रमण अधीक्षक शाम कांबले व उनकी टीम ने कार्रवाई की. अभियान में अतिक्रमण विभाग के निरीक्षक दत्तात्रय कठेपुरी व बिट मुकादम मनोहर धिवेरे, शशिकांत बोधारे, मोहनीश परदेशी आदि कर्मचारी शामिल हुए.अभियान में सड़क के किनारे करीब 20 से 30 दुकानों पर अतिक्रमण कर अनाधिकृत बैनर हटवाए गए. उधर, आयुक्त भालचंद्र गोसावी ने चेतावनी दी है कि अगर इस क्षेत्र में दोबारा अतिक्रमण होता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी