Malegaon: दिनांक: 31 / 05 / 2023: बुधवार को मालेगाँव नगर निगम क्षेत्र के अंसार रोड क्रमांक 1398, इस्लामपुरा में अवैध निर्माण अतिक्रमण की शिकायत कुछ दिन पहले कार्यरत व्यवसायियों/नागरिकों द्वारा की गयी थी.तदनुसार, नगर आयुक्त भालचंद्र गोसावी ने तत्काल अतिक्रमण हटाने के आदेश दिये अतिक्रमण रोधी दल ने क्रमांक 1398 अंसार रोड इस्लामपुरा के बीच अनाधिकृत निर्माण का अतिक्रमण हटाया.
उपायुक्त सतीश दिघे के मार्गदर्शन व सहायक आयुक्त (अतिक्रमण) हरीश डिम्बर, अतिक्रमण अधीक्षक शाम कांबले व उनकी टीम के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया
अभियान में चारों वार्ड कार्यालयों के वार्ड पदाधिकारी क्रमांक 01 जगदीश बडगूजर, पं.सं. 02 फैयाज अहमद अब्दुल लतीफ, प्रश्न संख्या 04 अब्दुल कादिर ए. लतीफ और नगर अभियंता, नगर सचिव, उपायुक्त। मंगेश गावंडे एसबी डिवीजन प.नं.03 लिपिक दत्तात्रय काठे पुरी, शैलेश सोलंकी, विद्युत अधीक्षक, बिट मुकादम शशिकांत बोधरे, मनोहर धीवारे, मोनीश परदेशी आदि स्टाफ ने भाग लिया.
इस दौरान क्रमांक 1398 अंसार रोड इस्लामपुरा में 5 से 6 भूखण्डों से अतिक्रमण हटाया गया। नगर निगम प्रशासन ने शेष अतिक्रमणकारियों को दो दिनों के भीतर हटाने की अपील की है। आयुक्त भालचंद्र गोसावी ने चेतावनी दी है कि इस क्षेत्र में दोबारा अतिक्रमण करने पर संबंधितों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे।