बुरहानपुर(एजाज अहमद राही बुरहानपुर) में 7 जून 2023 को आयोजित होने वाले एक दिवसीय मुमताज़ महल फेस्टिवल की जानकारी एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी। मुमताज़ महल फेस्टिवल के एक दिवसीय परंपरागत आयोजन शायर डॉक्टर वासिफ़ यार, मॉडल फ़रहान आसिफ़ ख़ान, शायर डॉक्टर जलील बुरहानपुरी एवं सैय्यद हसीब उद्दीन जागीर दारने मंचासीन हो कर पत्रकार वार्ता में 7 जून के आयोजन की विस्तार से जानकारी दी। शायर डॉक्टर वासिफ़ यार और मॉडल फ़रहान आसिफ़ ख़ान ने कहा कि बुरहानपुर में पिछले 54 वर्षों से लगातार बेगम मुमताज़ की बरसी पेंटर अशरफ खानदान के चश्मों चिराग़ शहजादा आसिफ़ ख़ान द्वारा मनाई जा रही है और इस प्रेस कांफ्रेंस में वक्ताओं ने कहा कि बुरहानपुर मोहब्बत का शहर है। जहां मुमताज़ की रूह कण कण में रची बसी है। हमारा मक़सद हमारे वालिदे मोहतरम की इच्छाओं के मुताबिक़ और बुरहानपुर के पर्यटन स्थल एवं ऐतिहासिक धरोहरों की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए मुमताज़ की पुण्यतिथि मनाई जाती है। अगर बुरहानपुर में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा तो हमारे शहर के हर नागरिक को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार मिलेगा। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मॉडल फ़रहान आसिफ़ ख़ान ने कहा कि हमारा मुमताज़ से कोई पारिवारिक रिश्ता नहीं है। वह मुग़ल थे और हम पठान हैं। बस मकसद यह है कि यह मेरा शहर है। यहां की ज़ुबा में मोहब्बत है और यहां के हर व्यक्ति को पर्यटन के माध्यम से रोजगार मिले। यहां के ऐतिहासिक स्मारकों का संरक्षण हो, इस उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
7 जून को आयोजित होने वाले एक दिवसीय मुमताज महल फेस्टिवल की डिटेल्स इस प्रकार है:। डॉक्टर वासिफ़ यार और मॉडल फ़रहान ख़ान ने बताया कि बेगम मुमताज़ महल की 394 वीं बरसी के अवसर पर 54 वें वार्षिक कार्यक्रम में प्रात: लगभग 11:00 बजे सेवा सदन महाविद्यालय में सेवा सदन शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती तारिका स्वर्गीय विरेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में ऐतिहासिक धरोहर एवं पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए चर्चा होगी। इसका उद्घाटन फिल्म डायरेक्टर तबरेज़ ख़ान करेंगे। दीप प्रज्वलित कबीर आनंद चौकसे करेंगे। एवं मुख्य अतिथि के रूप में मॉडल फ़रहान आसिफ़ ख़ान शिरकत करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में भागवत भूषण श्री हरिकृष्ण मुखिया जी, श्री गिरिराज महाराज जी, स्वामी पुष्कर आनंद महाराज जी,आसिफ़ अंसारी और श्रीमती प्रीति सिंह राठौर शरीक होंगी। इस कार्यक्रम में पंडित आशुतोष उपाध्याय बनारस, डॉक्टर जलील बुरहानपुरी, डॉ एसएम शकील और पंछी प्रतापगढ़ी व्याख्यान के माध्यम से अपने विचार प्रकट करेंगे। कार्यक्रम में सामाजिक, राजनैतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली और परिवर्तन लाने वाली हस्तियों को स्टार ऑफ बुरहानपुर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। भोपाल के शायर सरवत ज़ैदी की 40 साला अदबी खिदमात का जश्न भी यहां मनाया जाएगा। यहां मुग़ल और मराठा दौर के पुराने सिक्कों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। इसी दिन शाम 5:00 बजे राजा जय सिंह की छतरी, बोहरडा पर सामूहिक प्रार्थना बराए अमनो और भाईचारा का आयोजन, शाम 6:00 बजे बेगम की अस्थाई क़ब्र गाह वाकेय पाईन बाग,ज़ैनाबाद में कुरआन ख्वानी का आयोजन भी होगा।रात्रि में 8 बजे से आल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन, चुनिंदा हस्तियों का एवार्ड फंक्शन बुरहानपुर के पूर्व महापौर अतुल पटेल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है। इसमें डॉक्टर आनंद प्रकाश चौकसे, मनोज भाई तारवाला, श्रीमती माधुरी अतुल पटेल और श्रीमती मंजूषा चौकसे मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे अतिथि शायर गण और कविगण। सरवत ज़ैदी भोपाल, डॉक्टर तैयब पाशा क़ादरी हैदराबाद, फ़रहान दिल मालेगांव, फ़रमान ज़ियाई सिरोंज एमपी, युसुफ़ राना मुम्बई, मिसदाक़ जाफ़री भोपाल, रफीक नागौरी उज्जैन, अशोक मिज़ाज सागर एमपी, पंकज पलाश शाजापुर एम पी, आदर्श दुबे सागर एमपी, श्रीमती ज्योति जलज हरदा, शकील कुरैशी नसीराबाद महाराष्ट्र, साबिर बदनेरवी बडनेरा महाराष्ट्र, कमल चौबे सागर एमपी, पंछी प्रतापगढ़ी, इब्राहीम सागर धुलिया, इरम फातिमा मुम्बई, सलीम जहांगीर मालेगाँव, मोहतरमा यासमीन मिरठ यूपी, *स्थानीय आमंत्रित कवि एवं शायर नईम अख्तर खादिमी, डॉक्टर जलील बुरहानपुरी,आबिद क़ज़लबाश डॉक्टर रमेश चंद्र शर्मा धुआंधार, मोहित शर्मा, इक़बाल अंसारी, सलीम सुटाल। मुशायरा में चुनिंदा हस्तियों का सम्मान किया जाएगा। प्रोग्राम के संयोजक शहजादा मोहम्मद आसिफ़ ख़ान गौरी सह संयोजक डॉक्टर वासिफ यार ने बुरहानपुर वासियों सहित मुमताज़ के समस्त आशिकों से समस्त प्रोग्रामों में शिरकत की अपील की है।