आज दिनांक 22 जून 2023, गुरुवार को माननीय आयुक्त एवं प्रशासक भालचंद्र गोसावी के आदेशानुसार उपायुक्त राजू खैरनार के नेतृत्व में एवं सहायक आयुक्त (अतिक्रमण) हरीश डिंबर के मार्गदर्शन में वार्ड नंबर 3 नवा स्टैंड के सामने मच्छी बाजार से नूरी टॉवर लल्ले चौक तक अतिक्रमण अंतर्गत पर अभियान चलाया गया
अतिक्रमण अभियान में नालों पर अतिक्रमण एवं सड़क पर कंक्रीट अतिक्रमण, सड़क से ठेले हटाने की कार्रवाई की गयी, इस बार 06 ठेले जब्त किये गये हैं. दिनांक 21/06/2023 को वार्ड क्रमांक 03 आगरा रोड पर अतिक्रमण दल द्वारा एवं मच्छी बाजार क्षेत्र में शाम को जारी निर्देशों के चलते अधिकांश अतिक्रमण धारकों ने स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण हटा लिया।
उक्त अभियान में अतिक्रमण अधीक्षक शाम कांबले और वार्ड अधिकारी जगदीश बडगुजर, अतिक्रमण निरीक्षक दत्तात्रेय कथेपुरी के वार्ड क्रमांक V02,03,04 संयुक्त अतिक्रमण दल और नगर निगम केंद्रीय अतिक्रमण हटाओ गश्ती दल के नियंत्रण में लगभग 35 से 40 अतिक्रमण हटाये गये. इस अवसर पर बिट मुकादम कार्यवाही के अवसर पर बिट मुकादम मनोहर धीवरे, शशि बोधरे, मोहनीश परदेशी, अजय चांगरे, संजय जगताप, राजू वाघ, कुणाल खैरनार, वाहिद शेख, विशाल जेधे, सचिन त्रिमुखे आदि उपस्थित थे।
Bahot Acche Insaf TV India
ReplyDelete