मुंबई, 17 मार्च : राज्य में महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। आज से वे राज्य परिवहन निगम की किसी भी बस में पचास प्रतिशत किराए पर यात्रा कर सकेंगे। यह योजना आज से लागू हो गई है। इस योजना की घोषणा वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के बजट में की थी। यह योजना आज से लागू हो गई है। इसी पृष्ठभूमि में एसटी निगम की ओर से एक सर्कुलर निकालकर इस योजना की जानकारी दी गई है.
क्या कहा है सर्कुलर में?
महाराष्ट्र राज्य का वर्ष। 2023-24 के बजट में यह घोषणा की गई थी कि महिलाओं को सभी प्रकार की एसटी बसों के टिकट किराए में 50 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी। इसके अनुसार 17 मार्च 2023 से एसटी निगम की सभी प्रकार की बसों में महिलाओं को टिकट मूल्य में 50 प्रतिशत की छूट देने की योजना लागू की गई है. इस योजना को अनुसूचित जनजाति निगम स्तर पर महिला सम्मान योजना के नाम से जाना जाएगा। इस योजना की प्रतिपूर्ति राशि सरकार से निगम को प्राप्त होगी।