जम्मू, 21 जनवरी (अनुवाद) जम्मू के नरवाल इलाके में शनिवार को हुए दो रहस्यमयी विस्फोटों में कम से कम छह लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जम्मू के नरवाल इलाके में दो विस्फोटों में कम से कम छह लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये विस्फोट दो वाहनों में हुए थे.उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए जीएमसी जम्मू भेजा गया है.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जम्मू मुकेश सिंह ने कहा कि जम्मू के नरवाल में दो विस्फोट हुए जिसमें छह लोग घायल हो गए। इस बीच, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं.घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.